रमना : मेराल थाना के पचौर ग्राम निवासी शकुंती देवी, पति शंभू साह, ने सतरह वर्ष पूर्व कर्णपुरा पंचायत के पुनिता देवी, पति उदयनाथ पाठक, से सवा पांच डिसमिल जमीन मानपुर ग्राम में खरीदी थी। उस समय यह क्षेत्र वीरान था और सड़कें भी ठीक नहीं थीं। मजबूरी में शकुंती देवी ने इस जमीन पर घर बनाया और रहने लगीं।
आज, इस जमीन की कीमत लाखों में हो गई है, और विक्रेता पुनिता देवी द्वारा उस जमीन को किसी अन्य व्यक्ति को बेचने का प्रयास किया जा रहा है। शकुंती देवी का कहना है कि उन्होंने सवा दो डिसमिल जमीन पर घर बना लिया है और बाकी तीन डिसमिल जमीन पर खेती कर रही हैं, लेकिन पुनिता देवी और सतनारायण साह जबरदस्ती इस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
शकुंती देवी ने इस मामले की शिकायत अनुमंडल में की थी, जिसके बाद सरकारी अमीन ने नापी की कार्रवाई की। हालांकि, अमीन ने पुनिता देवी से बातचीत कर मापी की प्रक्रिया को अधूरा छोड़ दिया और खुटा गाड़ने से मना कर दिया। इसके बाद पुनिता देवी ने गाली-गलौज और मारपीट का प्रयास किया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति को संभाला।
शकुंती देवी ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले महीने उनके बेटे की हत्या भी इसी जमीन विवाद की वजह से हुई, और अब पुनिता देवी उन्हें भी मारकर जमीन हड़पने की साजिश रच रही हैं।
अंचल अमीन कुंदन ठाकुर ने बताया कि मापी के आदेश वरीय अधिकारी द्वारा दिया गया था, लेकिन खेत में फसल लगी होने के कारण मापी नहीं हो सकी।
फसल कटने के बाद नापी का कार्य पूरा किया जाएगा।
शकुंती देवी ने न्याय की गुहार लगाते हुए अधिकारियों से इस विवाद का उचित समाधान निकालने की अपील की है।