गढ़वा : जिलाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर ने बुधवार को मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दो VR-LED स्क्रीन युक्त मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पिछले चुनावों में जिन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहा, उन सभी क्षेत्रों में इस प्रचार रथ के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। रथ में लगे ऑडियो-विजुअल स्क्रीन के जरिए मतदाता जागरूकता से संबंधित संदेश प्रदर्शित किए जाएंगे।
जमुआर ने पीवीटीजी (पॉलीटिकली वल्नरेबल ट्राइबल ग्रुप) बहुल इलाकों में विशेष प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें।
इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सह कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी नीरज कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया।