गढ़वा : विधानसभा आम चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर गढ़वा समाहरणालय में बने विभिन्न कोषांगों का आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पर्सनल एवं कंप्यूटराइजेशन सेल, इलेक्टोरल सेल, EVM मैनेजमेंट सेल, ट्रेनिंग सेल, MCC, MCMC, लॉ एंड ऑर्डर सेल, कंप्लेन मॉनिटरिंग सेल, इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल, स्वीप सेल, आईटी सेल, पोस्टल बैलट सेल, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सेल, स्ट्रॉन्ग रूम सेल, और अन्य महत्वपूर्ण कोषांगों का जायजा लिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नोडल अधिकारियों से चुनावी तैयारियों और विभिन्न कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी एसओपी का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए और सभी कर्मियों को सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया।
इस दौरान मेटेरियल डिस्ट्रीब्यूशन सेल के नोडल पदाधिकारी-सह-निदेशक डीआरडीए रविश राज सिंह, स्वीप सेल के नोडल पदाधिकारी-सह-जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।