गढ़वा : सोशल वर्कर संस्था के तत्वावधान में मंगलवार को रंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर के समीप भंडारा का आयोजन किया गया। इस भंडारे में प्रसाद स्वरूप पूड़ी, सब्जी, बुंदिया और रसगुल्ले का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविन्द पटवा ने अपने जन्मदिन से दो दिन पूर्व इस साप्ताहिक भंडारे में सहयोग प्रदान किया।
अरविन्द पटवा ने कहा कि "सोशल वर्कर संस्था द्वारा चलाए जा रहे 'फूड फॉर हंगर' प्रोजेक्ट के तहत मैंने अपने पूरे परिवार के साथ जरूरतमंदों की सेवा करने का अवसर प्राप्त किया। यह मेरे लिए एक विशेष अनुभव था और मुझे जन्मदिन से पूर्व लोगों की सेवा करके अत्यधिक सुकून मिला।" उन्होंने सोशल वर्कर संस्था के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह सेवा लगातार 48 सप्ताह से जारी है, और शहर के सभी लोग जो सेवा भावना रखते हैं, उन्हें इस संस्था से जुड़कर ऐसे कार्यों में योगदान देना चाहिए।
संस्था के संचालक आकाश केशरी ने बताया कि शहर के लोग, महिलाएं, भाई-बहन सभी 'फूड फॉर हंगर' प्रोजेक्ट को निरंतर जारी रखने में सहयोग कर रहे हैं। महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया है, और अरविन्द पटवा ने इस 48वें साप्ताहिक भंडारे में भरपूर सहयोग किया।
इस अवसर पर संस्था के सदस्य शुभम केशरी, अनमोल कश्यप, अमित पटवा, मीडिया प्रभारी अंशु कांस्यकार, अरविन्द पटवा का परिवार और अन्य सदस्य उपस्थित थे। सभी ने मिलकर इस पुनीत कार्य का समर्थन किया और अरविन्द पटवा का सम्मान भी किया।