गढ़वा : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रत्याशी और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के नामांकन के दौरान सोमवार को कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। नामांकन से पहले निकाली गई भव्य रैली के कारण पूरे दिन शहर की यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त रही। मझिआव मोड़ से लेकर टाउन हॉल तक का क्षेत्र पूरी तरह से भीड़ से पटा रहा, जिससे ट्रैफिक नियंत्रण में पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने नामांकन से पूर्व मां गढ़देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया, जिसके बाद वे रामसाहू उच्च विद्यालय के स्टेडियम पहुंचे। यहां गढ़वा, मेराल, डंडा, रंका, रमकंडा और चिनिया प्रखंडों से कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शुरू हो गया था।
मंत्री ठाकुर खुली जीप में सवार होकर मझिआव मोड़, मेन रोड, रंका मोड़, चिनिया मोड़ और टाउन हॉल से होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के बाद गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री और मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जनता को संबोधित किया। सुबह से ही चिनिया रोड, रंका रोड, शाहपुर रोड, मंझिआव रोड और मेराल रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। कर्बला का मैदान और फॉरेस्ट कॉलोनी सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर लोगों और वाहनों की भीड़ देखने को मिली, जिससे जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही।