रमना : छठ महापर्व को धूमधाम से मनाने को लेकर श्री सीताराम मानस मंदिर के प्रांगण में बैठक आयोजित की गई। बैठक में भगवान भास्कर का अस्थाई प्रतिमा बनाने, गुलहरी बांध से टेढ़की पुल स्थित छठ घाट तक समुचित लाईट के व्यवस्था करने, छठ घाट पर साफ सफाई, साउंड सहित समुचित टेंट का व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। साथ ही को सफल बनाने को लेकर छठ घाट कमेटी का गठन किया गया।
जिसमें धनंजय प्रसाद गुप्ता को अध्यक्ष, महेंद्र प्रसाद गुप्ता को सचिव, रविशंकर गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता को कोषाध्यक्ष, संरक्षक के रूप में अजित कुमार सोनी, टूटू सिंह, शक्ति सिंह, दीपक सिंह, सोनू सिंह, संजय प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार, समाजसेवी मुन्ना प्रसाद, अमित सोनी को शामिल किया गया है।
दिनेश गुप्ता को मीडिया प्रभारी, अनुज कुमार, रोहित वर्मा, त्रिपुरारी सोनी, सोनू सोनी, शुमम कुमार, ललन गुप्ता, सुनील प्रसाद, राजू कुमार, टुनटुन सोनी, संजय प्रसाद, सौरव गुप्ता, बलराम प्रसाद, डब्लू गुप्ता, मंतोष चंद्रवंशी आदि को सक्रिय सदस्य बनाया गया है।
मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि छठ पूजा समिति के सदस्यों ने जिस प्रकार भरोसा जताते हुए प्रभार देने का कार्य किया है मैं उसे पूरी ईमानदारी से कार्य करने का काम करूंगा। कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ महापर्व को धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। भक्ति जागरण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।