भवनाथपुर : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाघरा के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली। रैली विद्यालय परिसर से निकाली गई जो पुनर्वास, रेलवे साइडिंग होते हुए विद्यालय परिसर पहुंची।
इस दौरान छात्र-छात्राएं हाथों में वोट देने की अपील की तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिसमें पहले मतदान फिर जलपान, जन-जन का यह नारा है मतदान अधिकार हमारा है, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है जैसी स्लोगन लिखा था।
मौके पर शिक्षक राकेश चौबे ने कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है। भारत के नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान देकर एक सशक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाना चाहिए।
देश के हर नागरिक जिनका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो गया हो वे सभी 13 नवंबर को अपना मतदान जरूर करें। मतदाता जागरूकता को लेकर रैली में शिक्षक राम नंदन बैठा, उदय कुमार, चदेश्वर कुमार सहित छात्र-छात्राएं शामिल थे।