गढ़वा : झारखण्ड के 80, गढ़वा विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सोमवार को दो सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन रैली मिथिलेश का जलवा देखते बन रहा था। समर्थकों की अपार भीड़ ने यह सिद्ध करने का प्रयास किया कि एक बार फिर मिथिलेश का काज। समर्थकों की हुंकार ने विरोधियों के परिवर्तन की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं पर बड़ा प्रहार भी कर दिया है। इस दौरान टाउन हॉल के मैदान से एसडीओ कार्यालय तक लोगों की हुजूम बनी रही। झामुमो और मिथिलेश ठाकुर के समर्थन में लग रहे गगनभेदी नारों से कुछ घंटों के लिए इलाका झामुमोमय बन गया।
झामुमो नेता सह पेयजल स्वच्छता,पर्यटन-खेल मंत्री मिथिलेश ठाकुर अपने समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल से अनुमंडल कार्यालय नामांकन करने पहुंचे।
इस दौरान प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर के अलावा उनके साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष औबेदुल्ला हक अंसारी, शंभू,राम, परेश तिवारी, रंका प्रमुख लीलावती हाजी निजाम आदि उपस्थित थे। शहर के टंडवा निवासी मो. निजामुद्दीन (हाजी निजाम) तथा मेराल प्रखंड के चामा मुखिया शंभू राम उनके प्रस्तावक बने। मंत्री ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।
झामुमो-कांग्रेस में था उत्साह, राजद रहा नदारत :
गढ़वा विधानसभा सीट की लड़ाई की परिदृश्य इस बार थोड़ा बदली हुई दिख रही है। इस बार झामुमो-कांग्रेस के पुराने साथी राजद विदक गई है। मंच पर राजद के एक भी नेता नहीं दिखे। इस बार मिथिलेश ठाकुर झामुमो-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में उतरे हैं।
यह क्षेत्र राजनीतिक रूप से काफी संवेदनशील माना जाता है। लिहाजा चुनाव में कड़ी टक्कर होना स्वाभाविक है।
विकास और जनता की भलाई के लिए प्रतिबद्ध :
मिथिलेश ठाकुर ने नामांकन के बाद कहा कि वह क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपार समर्थन देने के लिए उन्होंने अपने समर्थकों और क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता एक बार फिर उन्हें आशीर्वाद देगी। एक बार फिर से वह क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे।