गढ़वा : सोमवार को गढ़वा समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में विधानसभा चुनाव संबंधी एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय और CRPF-172 के कमाण्डेंट नृपेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से की। बैठक में CAPF के अधिकारियों के साथ चुनाव से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) राहुल देव बड़ाईक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंका रोहित रंजन सिंह, परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक चिरंजीवी कुमार, CRPF-172 के 2IC अमरेन्द्र कुमार सिंह और कुलदीप कुमार, BSF के ADHOC कमाण्डेंट राजेश कुमार यादव, मनोज कुमार तथा BSF की 9 कम्पनियों के कम्पनी कमांडर उपस्थित रहे।
उपायुक्त शेखर जमुआर ने CAPF अधिकारियों को शांतिपूर्ण चुनाव संचालन हेतु सीबीएम (CBM) अभियान चलाने और जनता में भयमुक्त वातावरण तैयार करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय और CRPF कमाण्डेंट नृपेन्द्र कुमार ने जिले की वर्तमान स्थिति और चुनाव के दौरान संभावित चुनौतियों पर चर्चा की। अधिकारियों को अभियान चलाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने, रात में चेकनाका लगाकर निगरानी करने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, ताकि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।