गढ़वा : जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति द्वारा आयोजित 20वीं प्रतिभा खोज परीक्षा में विभिन्न परीक्षा केंदों पर 3000 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। पूरे जिले में मात्र 21 परीक्षार्थी ही अनुपस्थित रहे। परीक्षा की खास बात यह रही की सभी समूहों के लिए एक साथ परीक्षा का आयोजन जिले के गढ़वा, रंका, चिनिया, बिशुनपुरा, नगर उंटारी, मझिआंव और मेराल के परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9ः00 बजे से 11ः00 बजे तक किया गया। कुल 112 शिक्षकों ने वीक्षण कार्य कर इस परीक्षा को सफल बनाया।
नगर उंटारी के आरके पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर सुशील कुमार केशरी, बिशनपुरा के आरआरपीडी उच्च विद्यालय पर अभय दुबे, मेराल के प्लस टू हाई स्कूल में प्रदीप दुबे और संजय कुशवाहा, चिनियां के अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल में आदम अंसारी एवं तौहिद अंसारी, रंका के परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में अनिल विश्वकर्मा, ऊंचरी मझिआंव परीक्षा केंद्र आरके पब्लिक स्कूल पर सुधीर पाठक ने अपने पर्यवेक्षण में परीक्षा को निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त कराया।
वहीं गढ़वा परीक्षा केंद्र आरके पब्लिक स्कूल पुराना भवन सोनपुरवा में संजय सोनी, चंद्रभूषण सिन्हा, मुजीब खां और महेंद्र विश्वकर्मा, आरके पब्लिक स्कूल रेहला रोड गढ़वा में सिस्टर रोशना, अशोक विश्वकर्मा और आनंद कुमार पंकज पर्यवेक्षक के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर परीक्षा को सम्पन्न कराया। साथ ही साथ समिति के अन्य सदस्य और पदाधिकारी इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की विधि व्यवस्था संधारण कर सफल बनाया।
समिति के अध्यक्ष अलखनाथ पाण्डेय, सचिव मदन प्रसाद केशरी ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने निष्पक्ष और शांतिपूर्वक परीक्षा सम्पन्न होने पर समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी।
श्री पांडेय ने कहा कि परीक्षा का परिणाम बहुत जल्द ही घोषित कर मेधावी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए भी एक समिति का गठन किया जाएगा जो अपनी देखरेख में शीघ्र ही मूल्यांकन कार्य करा कर परीक्षाफल का प्रकाशन कराएगा।