गढ़वा : मां शेरावाली भंडारा की ओर से 24 वर्षों से चल रहा भक्ति जागरण इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत चुनरी और बुके देकर किया गया। आयोजन की शुरुआत मां शेरावाली भंडारा के अध्यक्ष राकेश पाल और सुनील पासवान उर्फ नागर सहित अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर की।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई, जिसके बाद भोजपुरी जगत के प्रसिद्ध गायक रितेश पांडेय ने “विश्वास करा तू मैया पर उहे पार लगइए नैया” जैसे भजनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद अंजली भारद्वाज ने मां सरस्वती की वंदना से शुरुआत की, जिसमें उन्होंने “बिना बादनी वर दे” और “निमिया के डारी मैया झूलेली झूलेनिया” जैसे भजनों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा झांकी की प्रस्तुति भी दी गई, जिससे श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गए। इस दौरान भंडारा समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम की देखरेख में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम :
मां शेरावाली भंडारा के भक्ति जागरण कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिला प्रशासन द्वारा भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों और जवानों की तैनाती की गई थी, ताकि बाहर से आए कलाकारों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
श्रद्धालुओं ने किया कार्यक्रम का आनंद:
भक्ति जागरण में गढ़वा जिला के अलावा दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। रितेश पांडेय और अंजली भारद्वाज के भजनों पर लोग झूमते रहे।
अयोध्या साउंड की सराहना:
कार्यक्रम के दौरान अयोध्या साउंड की सर्वश्रेष्ठता की भी चर्चा हुई। कलाकारों ने कहा कि साउंड सिस्टम की गुणवत्ता के कारण उनका स्वर लोगों तक सही तरीके से पहुंचा, जिससे सभी को खुशी हुई।