भवनाथपुर : आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने अवैध महुआ शराब की रोकथाम के लिए सख्त अभियान शुरू कर दिया है। रविवार को थाना क्षेत्र के चपली गांव में अवैध रूप से महुआ शराब की चुलाई और बिक्री के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 22 लीटर महुआ शराब जब्त की और लगभग 160 किलो जावा महुआ को नष्ट किया।
थाना प्रभारी रंजनी रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया था। छापामारी के दौरान चपली गांव निवासी नंदू साव के घर पर अवैध रूप से संचालित महुआ शराब भट्टी पर कार्रवाई की गई। नंदू साव के खिलाफ अवैध महुआ शराब की बिक्री का प्राथमिक मामला दर्ज किया जाएगा।
इस छापामारी अभियान में एसआई दिनेश सिंह, संतोष प्रदीप तिर्की, परशुराम सिंह समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।