गढ़वा : आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र, समाहरणालय सभागार में निर्वाचन के स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता और ईवीएम-वीवीपैट जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले के अग्रणी बैंक एलडीएम, सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक, रामा साहू विद्यालय एवं गोविन्द इंटर कॉलेज के प्राचार्य, एनसीसी प्रभारी, नेहरू युवा केंद्र प्रभारी, स्काउट एंड गाइड प्रभारी समेत अन्य कार्यालय प्रमुखों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में सहायक परियोजना पदाधिकारी सिया जानकी सिंह ने नैतिक मतदान और मतदाता जागरूकता पर संवाद किया और सभी को जिम्मेदार नागरिक के रूप में मतदान की महत्ता बताई। साथ ही, स्वीप के प्रभारी अधिकारी विमलेश शुक्ला ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने और स्थानांतरण की अंतिम तिथि 25/10/2024 पर जोर दिया।
कार्यक्रम में मतदान प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए सी विजिल, सक्षम, और वोटर हेल्पलाइन जैसे एप्स के उपयोग के बारे में भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में नीलम कुमारी, क्षमा प्रिया, विकास कुमार वर्मा, शाहनवाज अख्तर, दिवाकर मिश्रा, और नेहा नूतन लकड़ा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। सभी प्रतिभागियों ने मतदाता शपथ ली और नैतिक रूप से मतदान करने का संकल्प लिया।