मझिआंव : प्रखंड क्षेत्र के मोरबे पंचायत में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार राजेश्वर राम द्वारा सितंबर माह का राशन नहीं दिए जाने पर नाराज लाभुकों ने अक्टूबर माह का राशन लेने से इंकार करते हुए जमकर हंगामा किया। लाभुकों ने आरोप लगाया कि डीलर ने पोस मशीन में अंगूठा लगवाकर सितंबर माह का राशन नहीं दिया और आश्वासन दिया था कि अक्टूबर में दोनों महीनों का राशन मिलेगा।
लाभुकों में सविता देवी, कांति देवी, रजपतिया देवी, तेतरी देवी, दशरथ राम सहित अन्य ने बताया कि डीलर ने सितंबर और अक्टूबर दोनों महीनों का राशन देने का वादा किया था, लेकिन अब सिर्फ डेढ़ माह का राशन दिया जा रहा है, जिससे वे असंतुष्ट हैं।
लाभुकों ने प्रखंड के पदाधिकारियों को भी इसकी सूचना दी, लेकिन किसी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा नहीं लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए लाभुकों ने कार्रवाई न होने पर उपायुक्त कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है।
इस संबंध में डीलर राजेश्वर राम ने कहा कि वे पहले से ही डिफ्यूज में चल रहे हैं, लेकिन जल्द ही इस समस्या का समाधान करेंगे और पूरा राशन वितरित करेंगे। वहीं, प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सतीश भगत ने कहा कि मामले की जांच कर लाभुकों को दोनों माह का राशन दिलाने और डीलर पर उचित कार्रवाई की जाएगी।