केतार : प्रखंड के पाचाडुमर गांव स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (जल उपचार संयंत्र) का ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उक्त ट्रायल सफल होने के बाद अब हर घर नल से जलापूर्ति की जायेगी।
इसकी जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि खैरवा सोन नदी से पानी उठाकर पाचाडुमर गांव स्थित जल उपचार संयंत्र तक सफलतापूर्वक पानी पहुंच रहा है। अब यहां उक्त पानी को प्लांट में लगे ब्लीचिंग पाउडर, फिटकरी एवं चुना आदि केमिकल से फिल्टर किया जायेगा। तत्पश्चात इसकी आपूर्ति जल मीनार के माध्यम से प्रथम फेज में पाचाडुमर और खैरवा गांव के 600 घरों में जलापूर्ति की जायेगी। दूसरे फेज में चेचरिया स्थित जलमीनार से बलिगढ़, केतार, केतरी, पंडितपुरा, ताली, परसोडीह गांव में जलापूर्ति की जायेगी।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में प्रारंभ हुई इस योजना को 2023 में पूरा करना था। परन्तु कोरोना एवं विभागीय अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण 4 वर्ष लग गये।
मौके पर प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर नीरज कुमार, स्टोर मैनेजर संजीव मिश्रा, कमलेश कुमार आदि उपस्थित थे।