गढ़वा : विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर व्यय प्रेक्षक दिनेश गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के तहत एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यय प्रेक्षक ने उपस्थित सभी सदस्यों से उनके कार्यों का परिचय प्राप्त करते हुए चुनावी तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
इस बैठक में वरीय पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, नोडल पदाधिकारी प्रशांत मिंज, सहायक व्यय प्रेक्षक दीपक रोशन (गढ़वा विधानसभा), आईबी लाल (भवनाथपुर विधानसभा), लेखा पदाधिकारी ऋचा वर्मा, लेखांकन दल, वीडियो विजुअल दल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
व्यय प्रेक्षक गुप्ता ने सहायक व्यय प्रेक्षक, लेखांकन दल, और वीडियो विजुअल दल के साथ चर्चा कर उनके कार्यों की समीक्षा की और निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुरूप हों।
उन्होंने FST, SST, VST, VVT और अकाउंटिंग टीम की प्रशिक्षण प्रक्रियाओं की जानकारी भी ली।
साथ ही, एमसीएमसी सेल, VVT, अकाउंटिंग टीम, कंप्लेंट मॉनिटरिंग सेल और कंट्रोल रूम 1950 समेत अन्य कोषांगों का निरीक्षण किया गया। सभी दलों को चुनावी कार्य निष्ठापूर्वक संपन्न करने के निर्देश दिए गए।