केतार/धुरकी/गढ़वा : केतार थाना और धुरकी थाना क्षेत्रों में अवैध देशी महुआ शराब के खिलाफ पुलिस द्वारा बड़ी छापेमारी अभियान चलाया गया। दोनों जगहों पर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब और शराब बनाने के उपकरण जब्त किए और नष्ट किया।
केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी के नेतृत्व में ग्राम परती कुशवानी में शिवरतन चौधरी (42 वर्ष) पिता गराई चौधरी के घर पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने करीब 200 किलो जावा महुआ नष्ट किया और 35 लीटर अवैध देसी महुआ शराब को जब्त किया। इस घटना पर केतार थाना कांड संख्या 66/24 के तहत मामला दर्ज किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस बल में कृष्ण कुमार और उनके सशस्त्र बल के सदस्य मौजूद थे।
दूसरी ओर, धुरकी थाना क्षेत्र के शिवरी गांव में भी पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध महुआ शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
गुप्त सूचना के आधार पर भोला भुइयां, पिता स्व. बनारसी भुइयां के घर पर छापेमारी की गई, जिसमें 600 किलो जावा महुआ और 6 क्विंटल पानी में फुला हुआ जावा महुआ नष्ट किया गया। साथ ही 30 लीटर अवैध देसी महुआ शराब और शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किए गए।
पुलिस प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अवैध शराब निर्माताओं और विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी।