भंडरिया : प्रखंड में अबुआ आवास में भारी अनियमितता बरती जा रही है। इस अनियमितता के विरोध में करचाली पंचायत भवन में बैठक की गई। बैठक में अबुआ आवास निर्माण कार्य में कर्मियों एवं पदाधिकारी द्वारा बरती जा रही भ्रष्टाचार को लेकर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया।
लोगों ने आरोप लगाया कि अबुआ आवास निर्माण में संबंधित कर्मियों द्वारा रिश्वत के तौर पर मोटी रकम लेकर आवास निर्माण का कार्य दी जा रही है। इस भ्रष्टाचार में पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक, प्रखंड के आवास कोऑर्डिनेटर सहित अन्य पदाधिकारी का नाम शामिल है। जो लाभुक रिश्वत नहीं दे पा रहे हैं, उनके नाम अबुआ आवास नहीं दिया जा रहा है।
बैठक में करचाली गांव निवासी नेजाम अंसारी ने कहा कि योग्य लोगों को आवास से वंचित रखा गया जा रहा है।
कमरे आलम ने कहा कि संपन्न लोगों को ही आवास दिया जा रहा है। गरीब लोगों की एक भी नहीं सुनी जा रही है। करचाली गांव निवासी अब्दुल मजीद अंसारी ने भंडरिया बीडीओ को आवेदन देकर अबुआ आवास योजना में भारी अनियमितता की शिकायत किया था। शिकायत के बाद संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की बात कही गई थी। इसी मामले को लेकर करचाली पंचायत के मुखिया मोनिका खलखो द्वारा शुक्रवार को पंचायत भवन में लोगों के साथ बैठक की गई। साथ ही इसकी लिखित शिकायत वरीय पदाधिकारियों से करने की बात कही गई।
बैठक में मुखिया मोनिका खलखो, वाजुद्दीन अंसारी, रफीक अंसारी, विनेश तिर्की, नुरुल ऐन फिदा हुसैन सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।