गढ़वा : गढ़वा विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गया जहां 80-गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में 08 एनआर तथा 81-भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में 03 एनआर काटा गया। नामांकन के पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा नामांकन नहीं किया गया। आज से शुरू हुआ नामांकन 25 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। नामांकन का पर्चा 80-गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार तथा 81-भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, श्रीबंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा के समक्ष भरा जायेगा। इसको लेकर दोनों अनुमंडल कार्यालय के समीप सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है, जो आने-जाने वालों पर नजर बनाये हुए हैं।
13 नवंबर को अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करना सुनिश्चित करें: निर्वाची पदाधिकारी
गढ़वा-80 विधानसभा आम निर्वाचन 2024 क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि जिला तथा राज्य के भविष्य गढ़ने की तिथि 13 नवंबर निर्धारित की गयी है ऐसे में आप सभी जिलेवासियों से अपील है कि उस दिन आप सभी बड़ी संख्या में अपने बूथों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग ज़रूर करें। वही निर्वाची पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर प्रभाकर मिर्धा द्वारा भी आम जनों से अवश्य मतदान करने एवं ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को भी अवश्य रूप से अपने मतों का प्रयोग करने की अपील की गई है।