भवनाथपुर : बुका गांव निवासी वृद्ध दिल देव रावत को बीती रात सांप के काटने से गंभीर हालत में भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। घटना के समय दिल देव रावत अपने घर में खटिया पर बैठे थे, तभी छत से गिरा सांप उनके पैर पर गिरते ही काट गया। उन्हें तुरंत सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक प्रिंस कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार किया।
दूसरी घटना केतार निवासी गोरख राम के साथ हुई, जिन्होंने पत्नी से हुए विवाद के बाद कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। तबियत बिगड़ने पर स्वजनों ने उन्हें भी भवनाथपुर सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक रंजन दास द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया। गोरख राम ने बताया कि पत्नी से विवाद के बाद आक्रोशित होकर उन्होंने चूहामार दवा खा ली थी।
उपचार के बाद उनकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है।