भवनाथपुर : टाउनशिप स्थित सेल के आवासीय परिसर में गुरुवार को मेंटनेंस कार्यालय से दिनदहाड़े इलेक्ट्रिकल ब्रेकर और तार चोरी की घटना सामने आई। चोरों ने चोरी का सामान एक ऑटो में लोड कर भवनाथपुर की ओर ले जाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता और शोरगुल के बाद चोर भाग निकले।
चोरी का सामान ले जा रहे ऑटो और उसके चालक जमींदार भुइंया को सीआईएसएफ जवानों ने टाउनशिप गोल चक्र के पास पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में सेल कर्मचारी विनय सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शुक्रवार को कानूनी कार्रवाई के बाद ऑटो चालक को न्यायालय में पेश किया गया।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना दिन के लगभग तीन बजे हुई, जब कुछ अज्ञात चोरों ने एक ऑटो बुक कर चोरी का सामान उसमें लोड किया और फरार होने लगे।
स्थानीय लोगों की सतर्कता से समय रहते सूचना सीआईएसएफ को दी गई, जिसने तुरंत कार्रवाई करते हुए ऑटो को पकड़ा।
गौरतलब है कि पिछले एक साल से भवनाथपुर मुश्कायनी स्थित मुशहर परिवार के कुछ युवकों और टाउनशिप परिसर में अवैध रूप से रह रहे स्वीपरों द्वारा छोटी-मोटी चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। चुराया गया सामान स्थानीय भवनाथपुर में अवैध और गैर लाइसेंसी कबाड़ की दुकानों में बेचा जा रहा है, जिससे सेल को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही सेल के महाप्रबंधक मनोज कुमार, एसयू मेदा और कर्मचारी विनय सिंह थाना पहुंचे और कानूनी कार्रवाई शुरू करवाई।