भवनाथपुर : भवनाथपुर, 18 अक्टूबर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार की अध्यक्षता में मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। इनमें टीकाकरण, सुरक्षित मातृत्व प्रसव, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, गोल्डन कार्ड, सिकल सेल एनीमिया की जांच, आबुआ स्वास्थ्य योजना, परिवार नियोजन, कुपोषण, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम, हाइड्रोसील ऑपरेशन और अन्य विषय शामिल थे।
इसके अलावा, प्रत्येक माह की 11 तारीख को सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में होने वाले परिवार कल्याण दिवस और 21 तारीख को आयुष्मान मेला के आयोजन पर भी चर्चा की गई।
प्रखंड लेखा प्रबंधक प्रदीप कुमार पाठक द्वारा सभी सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) और एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) को वित्तीय कार्यों से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसमें अनटाइड फंड की राशि के कैश बुक संधारण, निकासी और व्यय का प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर डॉक्टर रंजन कुमार दास, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, लिपिक अरुण लकड़ा, सुनील कुमार पटेल, अनूप कुमार सहित सभी सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू (मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर), बीटीटी (ब्लॉक टेक्निकल टीम) एवं सहिया साथी उपस्थित थे।