गढ़वा : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में विधानसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों और अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान विभिन्न कोषांगों द्वारा किए जा रहे कार्यों का बिंदुवार आकलन किया गया।
बैठक में पर्सनल एवं कंप्यूटराइजेशन सेल, इलेक्टोरल सेल एवं ईवीएम मैनेजमेंट सेल, ट्रेनिंग सेल, एमसीसी, लॉ एंड ऑर्डर सेल, स्वीप सेल, आईटी सेल, पोस्टल बैलट सेल, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सेल, स्ट्रॉन्ग रूम सेल, और अन्य प्रमुख कोषांगों की समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित नोडल अधिकारियों से अब तक की तैयारियों की जानकारी ली और चुनाव आयोग के एसओपी का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में स्वीप एक्टिविटी के तहत चुनाव पाठशालाओं, प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों के आयोजन के निर्देश भी दिए गए, ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक किया जा सके। साथ ही विभिन्न स्थानों पर बैनर और पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त पशुपति नाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।