गढ़वा : विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद, रमकंडा प्रखंड के पुनदाग गांव से जयप्रकाश यादव द्वारा सी-विजिल पोर्टल पर 16 अक्टूबर 2024 को एक वीडियो क्लिप डाली गई। इस वीडियो में कुछ महिलाएं हाथों में साड़ी लेकर कह रही थीं कि यह साड़ी राजकिशोर मुखिया द्वारा दी गई है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी शेखर जमुआर को यह शिकायत प्राप्त होने पर उन्होंने रमकंडा अंचल अधिकारी को तत्काल जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। 80-गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के द्वितीय उड़नदस्ता दल के शिफ्ट बी में रमकंडा प्रखंड में अंचल अधिकारी अनिल रविदास की प्रतिनियुक्ति थी। अनिल रविदास ने सी-विजिल पोर्टल पर आई शिकायत को स्वीकृत करते हुए जांच की और प्रतिवेदन में बताया कि "कोई गतिविधि नहीं पाई गई" और साथ ही सड़क का फोटो अपलोड किया।
इस रिपोर्ट के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा-सह-निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने शिकायत को सी-विजिल पोर्टल पर ड्रॉप कर दिया।
हालांकि, जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री जमुआर ने इतने कम समय में जांच को संदिग्ध मानते हुए अंचल अधिकारी को पुनः जांच करने का निर्देश दिया। इसके बाद अनिल रविदास ने रमकंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। इस घटनाक्रम के बाद, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सी-विजिल पोर्टल पर गलत प्रतिवेदन देने के आरोप में अंचल अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है।
एक अन्य मामले में भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की घोषणा के साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी-सह-रिटर्निंग ऑफिसर प्रभाकर मिर्धा ने निषेधाज्ञा जारी की थी।
इस दौरान भवनाथपुर विधानसभा के विधायक भानू प्रताप शाही (भारतीय जनता पार्टी) बिना अनुमति के वाहन संख्या UP81-CT0139 द्वारा आशीर्वाद रथ यात्रा संचालित कर रहे थे, जो आचार संहिता का उल्लंघन है। इसके तहत विधायक भानू प्रताप शाही के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी शेखर जमुआर ने जिलेवासियों से अपील की है कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन करें। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।