विधानसभा चुनाव को ले दोनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्र में चला अभियान
-25 लीटर अवैध महुआ शराब व सौ किलोग्राम जावा महुआ किया गया जब्त, अभियान जारी
गढ़वा : आसन्न विधानसभा चुनाव को ले गुरूवार को उत्पाद विभाग के उत्तरप्रदेश एवं झारखंड की संयुक्त टीम द्वारा दोनों राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। संयुक्त टीम ने विढंमगंज, मुड़ीसेमर, गंगटी, विलासपुर आदि इलाकों में संघन छापेमारी अभियान चलाया। समाचार भेजे जाने तक दोनों राज्यों की संयुक्त छापेमारी जारी है। यह कार्रवाई चुनाव आयोग के निर्देश पर विधान सभा चुनाव के दौरान शराब व अन्य नशीले पदार्थों से मतदान को प्रभावित नहीं किया जा सके।
इसको देखते हुए किया जा रहा है।
अभियान में टीम ने 25 लीटर अवैध महुआ शराब एवं 100 किलोग्राम जावा महुआ जब्त किया गया है। इस संबंध में गढ़वा उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मददेनजर यह कार्रवाई की जा रही है। आगे भी छापेमारी जारी रहेगी। शराब का अवैध कारोबार करने वालों पर हमारी नजर है। ऐसे लोगों के खिलाफ लोग गुप्त सूचना दे उनका नाम उजागर किए बगैर उस पर कार्रवाई की जाएगी। अवैध शराब कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा। छापेमारी अभियान में गढ़वा उत्पाद विभाग की टीम के अलावा उत्तरप्रदेश उत्पाद विभाग की टीम के रवि नंदन व अमित कुमार शामिल थे।