गढ़वा : विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए गढ़वा जिले में स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) कोषांग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता नोडल पदाधिकारी प्रवेश कुशवाहा ने की, जिसमें प्रखंड और विभागीय स्तर पर स्वीप नोडल पदाधिकारी नामित करने और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की बात कही गई।
बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला विकास, ग्रामीण विकास, पर्यटन, कृषि, बैंकिंग समेत कई विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ चर्चा हुई। स्वीप कोषांग द्वारा इन विभागों के कर्मियों और अधिकारियों को मतदाता पंजीकरण, मतदान में भागीदारी और नैतिक मतदान के लिए जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए गए।
इसके लिए कार्य योजना और कैलेंडर बनाकर गतिविधियों को धरातल पर उतारने पर जोर दिया गया।
प्रवेश कुशवाहा ने बताया कि व्यापक प्रचार-प्रसार और जनजागरूकता अभियानों के माध्यम से मतदाता जागरूकता में बढ़ोतरी होगी, जिससे मतदान प्रतिशत में भी सुधार होगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब का उपयोग कर स्वीप से संबंधित गतिविधियों को साझा करने पर भी जोर दिया गया। इसके अलावा, सीईओ व्हाट्सएप चैनल को सब्सक्राइब करने के निर्देश भी दिए गए ताकि चुनाव संबंधी जानकारी तेजी से साझा की जा सके।
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।