भवनाथपुर : भवनाथपुर सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती डायरिया मरीजों से मिलने गुरुवार को भाजपा नेता अनिल चौबे पहुंचे। उन्होंने मरीजों से जानकारी लेकर उनके बेहतर इलाज की उम्मीद जताई और सीएचसी प्रभारी डॉ. दिनेश सिंह से हरसंभव मदद की अपील की। डॉ. सिंह ने बताया कि कैलान के झुरहि टोला में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है, जिससे मरीजों की हालत धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।
इसी बीच, चार लोगों की डायरिया से बाहर इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। इन मृतकों के घाघरा और कर्माही में रिश्तेदार थे, जो उनके दाह संस्कार में शामिल हुए थे। इसके बाद, घाघरा और कर्माही से दो-दो लोग डायरिया से प्रभावित हो गए, जिनका फिलहाल सीएचसी में इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने बताया कि पहले से भर्ती मरीजों की हालत अब बेहतर हो रही है। फिर भी एहतियात के तौर पर चिकित्सक टीम को घाघरा और कर्माही में स्थिति की जांच के लिए भेज दिया गया है।