गढ़वा : गुप्त सूचना के आधार पर 17 अक्टूबर 2024 को गढ़वा जिले के रमना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मानदोहर में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध देशी और विदेशी शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान अशोक राम, पिता स्व. शंकर भुईयां, निवासी मानदोहर, थाना रमना, जिला गढ़वा को अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त सूचना के बाद वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए रमना थाना पुलिस की टीम ने सशस्त्र बलों के सहयोग से अशोक राम के घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध देशी महुआ शराब और विदेशी शराब बरामद की गई।
बरामद शराब का विवरण:
1. एक पीले रंग के प्लास्टिक डिब्बे में करीब 20 लीटर अवैध देशी महुआ शराब
2. गॉड फादर केन बीयर - 5 पीस (प्रत्येक 500 एमएल)
3. गॉड फादर केन बीयर - 8 पीस (प्रत्येक 650 एमएल)
4.बैड मंकी - 5 पीस (प्रत्येक 500 एमएल)
5. रॉयल स्टैग - 2 पीस (प्रत्येक 375 एमएल)
6. 8 पीएम - 8 पीस (प्रत्येक एमएल)
अवैध शराब कारोबार को लेकर गिरफ्तार किए गए अशोक राम के खिलाफ रमना थाना कांड सं. 133/24, धारा 274/275/292 बी.एन.एस. एवं 47 ए उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
इस छापेमारी अभियान से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।