जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बैंक प्रबंधकों के साथ किया बैठक
गढ़वा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा समाहरणालय के सभाकक्ष में एक बैठक आयोजित करते हुए आगामी विधानसभा आम चुनाव 2024 के आलोक में निर्वाचन के दौरान बैंकों द्वारा क्लीन एंड जेनुइन नगदी के परिवहन हेतु भारतीय बैंक संघ के द्वारा निर्धारित मानक प्रचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत जिले के अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं सभी बैंक प्रबंधकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं उपरोक्त SOP की प्रति भी उपलब्ध कराई गई। साथ ही आयोग द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों से निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबद्ध सभी पदाधिकारियों को अवगत कराने का कार्य किया गया।
विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत उम्मीदवारों का ससमय खाता खोलने, 10 लाख से अधिक के लेन-देन, ATM वैन के लिए अपनायी जाने वाली प्रक्रिया सहित अन्य बिंदुओं पर अग्रणी बैंक प्रबंधक, गढ़वा तथा जिला में स्थापित सभी बैंक के प्रबंधकों के साथ विमर्श किया गया। बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विभिन्न प्रकार के सरकारी जन-कल्याणकारी योजनाओं जैसे- पीएम किसान योजना, अबुआ आवास योजना, पीएम आवास योजना, झारखंड मुख्यमंत्री मंईंया सम्मान योजना समेत अन्य योजनाओं में नए लाभुक को जोड़ने या उनकी पहली किस्त अथवा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के किसी भी आवेदक को व्यवसाय अथवा वाहन लोन में पहली क़िस्त की राशि को विधानसभा आम चुनाव 2024 की घोषणा के बाद किसी भी परिस्थिति में नहीं दिए जाने की बात कही गई, ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो सके।
उक्त बैठक में उपरोक्त पदाधिकारी के अतिरिक्त उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, कोषागार पदाधिकारी प्रशांत मिंज समेत अन्य संबंधित उपस्थित थें।