गढ़वा : विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर चुनावी कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गढ़वा के विधानसभा क्षेत्र 80-गढ़वा, 81-भवनाथपुर, 76-डालटनगंज पार्ट और 77-विश्रामपुर पार्ट के लिए अधिसूचना 18 अक्टूबर 2024 को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, नामांकन की संवीक्षा 28 अक्टूबर, नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, मतदान 13 नवंबर और मतगणना 23 नवंबर 2024 को होगी।
उपायुक्त ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद की आवश्यक कार्रवाई पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सरकारी योजनाओं से संबंधित बैनर-पोस्टर 24 से 72 घंटों के भीतर हटाए जा रहे हैं।
चुनाव को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है, जिनके नोडल अधिकारियों की संपर्क संख्या भी साझा की गई है। उपायुक्त ने यह भी बताया कि मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, रैंप, प्रकाश, फर्नीचर और हेल्पडेस्क उपलब्ध कराई गई हैं। मतदान के दौरान एनसीसी, एनएसएस और स्काउट गाइड के सदस्य वॉलंटियर्स के रूप में तैनात रहेंगे।
प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े कार्यों के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 (ए) का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। मतदाता सूची से संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 शुरू कर दिया गया है। 80-गढ़वा और 81-भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्रों के लिए श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय को डिस्पैच सेंटर और कृषि उत्पादन बाजार समिति गढ़वा को रिसीविंग सेंटर बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भयमुक्त और निष्पक्ष वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। सीआरपीएफ के सहयोग से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। फ्लाइंग स्क्वायड टीम सक्रिय है और जिले भर में चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इंटर स्टेट बॉर्डर और वन क्षेत्र में भी चेक पोस्ट लगाए गए हैं। चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम भ्रामक खबरों पर नजर रखेगी।
पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं से अपील की कि वे बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। किसी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए डायल 112 का उपयोग किया जा सकता है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार समेत कई अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।