गढ़वा के सभी गांवों को कच्ची सड़क मुक्त गांव बनाना मेरा लक्ष्य : मंत्री मिथिलेश
कच्ची सड़क मुक्त गांव बना कोरवाडीह
नामधारी कॉलेज से पेसका तक बनेगी सड़क
गढ़वा : गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में जिला मुख्यालय स्थित श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी कॉलेज से कोरवाडीह होते हुए पेसका तक 15 करोड़ रुपए की लागत से 14.3 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस सड़क निर्माण की झारखंड सरकार ग्रामीण कार्य विभाग ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके साथ ही गढ़वा विधानसभा क्षेत्र का कोरवाडीह गांव अब पूरी तरह से कच्ची सड़क मुक्त गांव बन गया है।
जानकारी देते हुए गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि कोरवाडीह गांव की सभी कच्ची सड़कें अब पक्की बन चुकी हैं।
साथ ही गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के कई अन्य गांव भी कच्ची सड़क मुक्त गांव बनने के कगार पर हैं। लगभग सभी गांवों की अधिसंख्य कच्ची सड़कें पक्की बन चुकी हैं। कुछ का निर्माण कार्य चल रहा है। शेष सड़कों की पक्कीकरण का कार्य पाइपलाइन में है। मंत्री ने कहा कि गढ़वा के सभी गांवों को कच्ची सड़क को मुक्त गांव बनाने का मेरा लक्ष्य है। इसी आधार पर वे लगातार काम कर रहे हैं। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि विकास विरोधी लोग चाहे जितना भी चिल्लायें गढ़वा के विकास का पहिया रुकने वाला नहीं है। आने वाले समय में पूरे गढ़वा में कहीं भी कच्ची सड़क खोजने से भी नहीं मिलेगी। मंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में गढ़वा में सड़क, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, खेल, पर्यटन सहित सामाजिक एवं धार्मिक आदि सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य हुआ है।
इन्हीं कार्यों की वजह से विरोधी अपना अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वे अनर्गल बयान बाजी कर जनता को बरगलाने के लिए अपना पसीना बहा रहे हैं। परंतु गढ़वा के लोग सबकी असलियत जानते हैं। यहां के लोग विकास विरोधियों के बहकावे में आने वाले नहीं है।