भवनाथपुर : श्री बंशीधर नगर के डीएसपी सतेन्द्र नारायण सिंह ने भवनाथपुर में इस वर्ष दुर्गा पूजा के सफल और शांतिपूर्ण समापन पर थाना प्रभारी सहित पुलिस बल, बुद्धिजीवी वर्ग और गणमान्य व्यक्तियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस धार्मिक आयोजन को सुचारु रूप से संपन्न कराने में सभी की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिससे नगर में शांति और सद्भाव कायम रहा।
डीएसपी ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी की गई थी, जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि समुदाय ने मिलकर एक सुरक्षित वातावरण तैयार किया, जिसमें लोग अपनी आस्था के साथ शांतिपूर्ण ढंग से पूजा कर सके।
उन्होंने स्थानीय लोगों की सक्रियता की भी सराहना की और कहा कि बुद्धिजीवी वर्ग और सामाजिक संगठनों के आपसी सहयोग से यह आयोजन सफल हो सका। डीएसपी ने इस अवसर पर कहा कि भवनाथपुर का यह पर्व न केवल धार्मिकता का प्रतीक है, बल्कि आपसी सौहार्द और सांस्कृतिक विविधता का भी प्रतीक है।
इस मौके पर थाना प्रभारी रजनी रजन, एसआई दिनेश सिंह, नारायण प्रसाद, प्रदीप उरांव, निरंजन शर्मा, और नारायण शर्मा भी उपस्थित थे।