भंडरिया : भंडरिया थाना क्षेत्र में दशहरा देखकर घर लौट रहे 28 वर्षीय रामदेव सिंह को हाथियों ने कुचलकर मार डाला। घटना तब घटी जब रामदेव सिंह अपने तीन दोस्तों के साथ जोन्हीखांड़ के रास्ते अपने गांव चुटिया लौट रहे थे।
घटना रात करीब 10 बजे की है, जब रामदेव और उनके तीन साथी, सचिन सिंह, अभिलाष सिंह, और आलोक सिंह, दो बाइक पर सवार होकर चुटिया गांव लौट रहे थे। जोन्हीखांड़ सिंजो के जंगल में ललमटिया के पास अचानक सड़क पर हाथियों का झुंड आ गया। हाथियों को देखकर एक बाइक चालक बाइक घुमाकर भागने में सफल रहा, जबकि दूसरी बाइक पर सवार सचिन सिंह भी कूदकर जंगल की ओर भाग निकला। लेकिन बाइक चला रहे रामदेव सिंह को हाथियों ने पकड़ लिया और पटक-पटक कर मार डाला।
इस दौरान हाथी रामदेव के शव को जंगल में ले गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, और सुबह होते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। भंडरिया के रेंजर विजय टोप्पो ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिवार को तत्काल 50 हजार रुपये की नगद सहायता राशि प्रदान की।
यह घटना जंगल से सटे ग्रामीण इलाकों में वन्यजीवों के हमलों की बढ़ती घटनाओं की ओर ध्यान आकर्षित करती है, जिससे क्षेत्र के लोग दहशत में हैं।