गढ़वा : स्थानीय सूरत पाण्डेय डिग्री कॉलेज में नैक पीयर टीम के द्वारा महाविद्यालय के सेकेंड साईकिल का 8 एवं 9 अक्टूबर को विस्तृत रुप से जांच की गयी। जांच के पश्चात् नैक पीयर टीम के द्वारा एग्जिट मीट में प्राचार्य को जांच रिपोर्ट सौंपा गया। उक्त आशय की जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. निकलेश चौबे ने दी।
प्राचार्य ने बताया कि नैक पीयर टीम में चेयरपर्सन के रुप में बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश के निदेशक प्रोफेसर आनंद वर्द्धन शर्मा, मेम्बर कॉडिनेटर के रुप में पूणे विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र से प्रोफेसर विलास करात, मेम्बर के रुप में पटेल एंड एफएम शाह कॉमर्स कॉलेज, आनंद, गुजरात के प्राचार्य डा. रमनलाल मोदी उपस्थित थे।
उन्होने बताया कि नैक पीयर टीम का आगमन महाविद्यालय में 8 अक्टूबर को हुआ जबकि 9 अक्टूबर को एक्जिट मीट संपन्न हुआ। इस दौरान पीयर टीम के द्वारा महाविद्यालय का इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, विभिन्न फैक्ल्टी, टीचिंग एंड लर्निंग प्रोसेस, एनसीसी, एनएसएस आदि की विस्तृत जांच की गयी। इस दौरान नैक टीम के द्वारा महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकों के साथ भी बैठक कर विस्तृत जानकारी हाशिल की गयी। जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के विभिन्न सेल की भी जांच की गयी। साथ ही साथ महाविद्यालय के अद्यतन स्थिति की जांच की गयी। जांचोपरान्त पीयर टीम के द्वारा 9 अक्टूबर को जांच रिपोर्ट एग्जिट मीट में प्राचार्य को हस्तगत कराया गया साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
इस मौके पर नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि के रुप में डा. विमल कुमार, महाविद्यालय के निवर्तमान प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार द्विवेदी, आईक्यूएसी कॉडिनेटर डा. एचबी जारुहार भी उपस्थित थे। इस मौके पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के फैक्ल्टीज, विभिन्न सेल के प्रभारी, एनएसएस एवं एनसीसी के प्रभारी एवं उनके वालंटियर्स एवं कैडेट्स, विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।