गढ़वा : गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित प्राचीन गढ़देवी मंदिर में संधि पूजा के अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने दीपदान कर मां दुर्गा की आरती उतारी। दशकों से मां दुर्गा की पूजा के लिए प्रसिद्ध इस मंदिर में नवरात्रि के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है, लेकिन अष्टमी और नवमी तिथि के मिलन पर होने वाली संधि पूजा का खास महत्व है।
आज के दीपदान में सैकड़ों महिलाएं घर से लाए दीयों को जलाकर मां दुर्गा की आरती में शामिल हुईं। राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने मुख्य यजमान के रूप में पूजा अर्चना की और गढ़वा सहित पूरे राज्य के लिए खुशहाली की कामना की। गढ़देवी मंदिर की संधि पूजा ने एक बार फिर श्रद्धालुओं के बीच गहरी आस्था और उत्साह का संचार किया।