गढ़वा : झालसा, रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के आदेशानुसार, 11 अक्टूबर 2024 को भंडरिया थाना अंतर्गत ग्राम बघवार के जंगल में घटित मामले का संज्ञान लेते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा द्वारा एक टीम का गठन किया गया।
इस टीम में अनुसंधानकर्ता, पीएलवी कलामुद्दीन अंसारी, प्रशांत टोप्पो और एक सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे। यह टीम पिड़िता के घर पहुंची और उसके माता-पिता से बातचीत की। जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा की ओर से पिड़ित परिवार को तत्काल राहत के रूप में 50 किलोग्राम गेहूं और 50 किलोग्राम चावल प्रदान किया गया। साथ ही, पिड़िता को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की गई और मुआवजा हेतु आवेदन अग्रसारित किया गया।
इसके अतिरिक्त, पिड़िता को विधिक सहायता प्रदान करने के लिए पैनल अधिवक्ता की प्रतिनियुक्ति की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा ने यह आश्वासन दिया कि पिड़िता के परिवार को न्याय दिलाने में हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।