आपसी भाईचारा एवं एकता का मिसाल है गढ़वा : मंत्री मिथिलेश
गढ़वा : गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने दुर्गा पूजा के मौके पर विभिन्न पूजा पंडालों एवं भंडारा का उद्घाटन किया। इस दौरान मंत्री श्री ठाकुर ने पंडालों में पूजा अर्चना कर माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही देश में सुख, शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। मंत्री ने माता रानी से गढ़वा को विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रार्थना की।
मंत्री श्री ठाकुर ने जय मां शेरावाली संघ भगलपुर टंडवा का पूजा पंडाल, गढ़वा के सुखबाना घटवार बाबा स्थल के समीप स्टूडेंट क्लब दुर्गा पूजा समिति की ओर से आयोजित भव्य भंडारा, मझिआंव मोड़ पर मां भवानी संघ भंडारा समिति की ओर से आयोजित भंडारा का फीता काटकर एवं पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया।
इस दौरान मंत्री ने ॐ शांति समिति कल्याणपुर की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव, मकुना खरवार टोला में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव, हासनदाग देवी मंडप, संगबरिया, नवादा मोड़ दुर्गा पूजा पंडाल, नवयुवक संघ लोटो की ओर से अयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव, ग्राम कितासोती खुर्द, जय भवानी संघ भंडारा समिति अशोक सिनेमा रोड गढ़वा, स्टूडेंट क्लब दुर्गा पूजा समिति विमल नगर सुखवाना, न्यू मां दुर्गा पूजा समिति दुनुखांड़ रेजो मेराल सहित गढ़वा नगर परिषद एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण किया।
मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि माता रानी सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं। पूरे गढ़वा में चारों तरफ भक्तिमय माहौल बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि गढ़वा गंगा जमुनी तहजीब का मिसाल है। यहां सभी जाति, धर्म, समुदाय के लोग एक दूसरे का सभी पर्व त्यौहार आपसी भाईचारा एवं एकता के साथ मिलजुल कर मनाते हैं। गढ़वा का आपसी सौहार्द हमेशा बनी रहे, यही माता रानी से प्रार्थना है।
मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, युवा समाजसेवी राकेश पाल, दौलत सोनी, सुनील कुमार, राकेश बैठा, अक्षय कुमार, आशीष अग्रवाल, प्रमोद चौधरी, दिलीप गुप्ता सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।