गढ़वा : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में पिछले दस दिनों से चल रहे गाय पालन प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हुआ। इस अवसर पर संस्था के निदेशक इंदु भूषण लाल ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया।
इस मौके पर इंदु भूषण लाल ने कहा कि गाय पालन के क्षेत्र में स्वरोजगार कर लोग अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में डेयरी क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और दूध एवं दूध से बने उत्पादों की बाजार में अच्छी मांग है। यदि मन लगाकर और ईमानदारी से इस क्षेत्र में काम किया जाए तो इसमें अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
समापन समारोह में फैकल्टी सदस्य मिथिलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार वर्मा, रुस्तम अली, अभिषेक कुमार तिवारी, सुरेंद्र कुमार रवि, प्रेम नाथ और प्रदुमन भी मौजूद थे।