भवनाथपुर : झगराखाड़ मुख्य से लेकर बिरसानगर होते हुए बरवारी तक बनने वाले कालीकरण पथ का शिलान्यास बुधवार को क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने गांव के बुजुर्ग सोहर कोरवा के हाथों पूजा-अर्चना कर और शिलापट्ट का अनावरण करके कराया। इस छह किलोमीटर लंबे कालीकरण पथ का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग छह करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा।
शिलान्यास समारोह में विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि "राजनीतिक षड्यंत्र के चलते ग्रामीणों की यह वर्षों पुरानी मांग अधर में लटकी हुई थी, जिसे अपने प्रयास से पूरा करते हुए आज सड़क निर्माण का शिलान्यास कर अपने वादे को पूरा किया हूं।" उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता में बैठी सरकार जनता की सुविधा देने के बजाए कुछ नेता जातिवाद की राजनीति कर रहे हैं।
भानु प्रताप शाही ने आगे कहा कि "भाजपा देश, राज्य और समाज के लोगों के विकास के लिए राजनीति करती है, जबकि जेएमएम और कांग्रेस पार्टी केवल तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं।" उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही झगराखाड़ में नवनिर्मित डिग्री कॉलेज में पढ़ाई शुरू होगी।
विधायक ने कहा कि "मेरे कार्यकाल में बने चमचमाते हुए सड़क पर चलकर विरोधी मुझसे कहते हैं कि भानु ने क्या किया। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि तुम जैसे विकास विरोधी नेताओं को जनता चुनाव में वोट से चोट करेगी।"
कार्यक्रम में भाजपा नेता अनिल चौबे, पूर्व मुखिया सुखाड़ी भुइंया, दयाशंकर यादव, निरंजन पाठक ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव ने किया।
इस मौके पर दीपू पाठक, मुन्ना यादव, रंजीत प्रसाद, बृज किशोर, सुदामा प्रसाद गुप्ता, जेपी गुप्ता, मुखिया पति राजेश्वर पासवान, लल्लू ठाकुर, रामपति बैठा, सुनील यादव, माणिकचंद पासवान आदि उपस्थित थे।