गढ़वा : शहर के चिरौंजिया मोड़ स्थित बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधानसभा कार्यालय में बुधवार को बामसेफ, डीएस 4 और बसपा के संस्थापक मान्यवर कांशीराम की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिला स्तरीय श्रद्धांजलि सभा सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मान्यवर कांशीराम और संविधान शिल्पकार डॉ. बीआर अंबेडकर के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण से की गई।
मुख्य अतिथि बसपा के वरिष्ठ नेता नथुनी राम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मान्यवर कांशीराम ने हमेशा शोषितों, वंचितों और गरीबों की आवाज को बुलंद किया और बसपा की स्थापना की। उन्होंने कांशीराम को एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक महान विचारक के रूप में सम्मानित किया, जिनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं।
विशिष्ट अतिथि गढ़वा रंका विधानसभा के विधायक प्रत्याशी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल ने कहा कि कांशीराम साहब ने जीवन भर सामंतवादी विचारधारा का विरोध किया और हमें भी उनके विचारों को आत्मसात कर जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव सुनीता देवी, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानी राम, जिला महासचिव शिव शंकर मेहता, जिला उपाध्यक्ष श्यामलाल मल्लाह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।