भवनाथपुर : प्रखंड क्षेत्र में सप्तमी की पूजा के बाद सभी दुर्गा पूजा पंडालों के पट खुल गए। टाउनशिप दुर्गा मंदिर, सीडी दुर्गा मंदिर, रेलवे साइडिंग पूजा समिति, झुमरी पूजा समिति, सिंदूरिया दुर्गा पूजा समिति, अरसली उतरी दुर्गा मंदिर, कोन मंडरा दुर्गा पूजा समिति, भवनाथपुर बाजार दुर्गा मंदिर, सिंधीताली दुर्गा पूजा समिति, बनखेता दुर्गा पूजा समिति, झगड़ाखाड दुर्गा पूजा समिति, जय माँ भवानी क्लब प्रखंड परिसर, बुका लगड़ी समिति सहित कई स्थानों पर मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संपन्न हुई।
टाउनशिप दुर्गा मंदिर पूजा समिति ने इस अवसर पर एक भव्य कलश यात्रा निकाली। यह यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य सड़कों से होते हुए सिंदुरिया नदी तक पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नदी से पवित्र जल भरकर सभी कलश वापस मंदिर परिसर में लाए गए।
कलश यात्रा में बड़ी संख्या में युवतियां, बच्चे और समिति के सदस्य शामिल थे। यात्रा के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों से भक्ति गीतों की धुनें गूंजती रहीं, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।
इस आयोजन में सत्येंद्र नाथ मिश्रा, सत्येंद्र बेद, ध्रुव नारायण दुबे, बुचून सिंह, सुबोध पाठक, पंकज सिंह, सत्यम पांडे, प्रथम चौबे, दिवाकर चौधरी, बटेश्वर दुबे, विकास सिंह, अजय सोनी, अमन सोनी, निखिल तिवारी, गुड्डू यादव, अनिल राउत, सुरेश राउत, अजित यादव, अनुपम यादव, और त्रिपुरारी राउत जैसे प्रमुख लोग शामिल थे।