चुनाव जीतने के बाद जो भी कार्य रह गया है वह पूरा करेंगे : रामचंद्र चंद्रवंशी
मझिआंव : नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने मंगलवार को 4 करोड़ 21 लाख रूपये की लागत से डेढ़ दर्जन से अधिक योजनाओं का शिलान्यास नारियल फोड़ कर एवं पूजा अर्चना कर किया।
जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 के भुसुआ गांव में एक सड़क मरम्मती तथा पुलियां निर्माण व गाइड वॉल, वार्ड नंबर 5 के मस्जिद टोला में दो पीसीसी सड़क निर्माण, वार्ड नंबर 5 के डुमरिया देव स्थल से लेकर गुडू कबाड़ी के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण, एवं मेन रोड से अशोक गिरी के घर होते हुए नौशाद आलम को घर तक पीसीसी पथ निर्माण, वार्ड नंबर 7 के डोमन मिस्त्री के घर से होते हुए कामदेव साव के घर तक पीसीसी निर्माण, ब्लॉक के समीप नव निर्मित दुकान (कंपलेश) का शिलान्यास किया गया।
वहीं राधा कृष्ण मंदिर के सामने कोयल नदी तट पर छठ घाट निर्माण का शिलान्यास, काली मंदिर कोयल नदी के किनारे शंकर जी के मंदिर के पास सिढ़ी निर्माण सहित 20 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। जिसका टोटल लागत लगभग 4 करोड़ 21 लाख 49 हजार 300 सौ रुपए के लागत से सभी योजनाओं को बनवाया जाएगा।
मौके पर विधायक श्री चंद्रवंशी ने कहा कि बड़े परिश्रम से मझिआंव को नगर पंचायत बनवाया था, जिसका लाभ आज पूरे नगर पंचायत वासियों को मिल रहा है। नगर पंचायत बन जाने से सभी सुख-सुविधा यहां के लोगों को मिल रही है। वहीं विश्रामपुर विधानसभा सभा क्षेत्र के मझिआंव प्रखंड में चहुंमुखी विकास कार्य किया गया है। इस बार चुनाव जीतने के बाद जो भी कार्य रह गया है वह सभी पूरा करेंगे।
मौके पर उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि वे लगन व मेहनत के साथ नगर पंचायत में कार्य करें जिससे सभी नगर पंचायत वासियों को सभी सुख-सुविधा उपलब्ध हो सकें।
मौके पर राधा कृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास, कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, निवर्तमान नपं अध्यक्ष सुमित्रा देवी, विधायक प्रतिनिधि संजय कमलापुरी, नगर मंडल अध्यक्ष पवन कुमार, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दीपक चौहान, सांसद प्रतिनिधि शोभा जायसवाल, युवा समाजसेवी मारुति नंदन सोनी, भाजपा नेता वीरेंद्र नाथ दुबे, अर्जुन दास, विश्वनाथ पासवान, लक्ष्मण सिंह, धनंजय धनंजय सिंह, शाहिद खां, अरसू खां, नपं के निवर्तमान वार्ड पार्षद पार्वती कुंवर, अनीता देवी, दीपक राज सहित नगर पंचायत के कर्मचारी पदाधिकारी एवं संवेदक सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।