गढ़वा : गढ़वा के स्थानीय जीएन कान्वेंट स्कूल में वीर गाथा दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा छठी से लेकर बारहवीं तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक शिक्षाविद मदन केसरी, उपप्राचार्य बसंत ठाकुर, और वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलित कर विभिन्न अमर शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित करके की गई।
कार्यक्रम के संबोधन में निदेशक मदन केसरी ने कहा कि "वीर गाथा एक संस्मरण है जो भारत के उन नायकों को याद करता है जिन्होंने अपनी जान हंसते-हंसते देश के लिए कुर्बान कर दी। आज का दिन उन नायकों के लिए समर्पित है, जिन्हें उनके कर्तव्य के प्रति समर्पण, अदम्य साहस और मातृभूमि के प्रति अमर प्रेम के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
"
उन्होंने आगे कहा, "भारत का इतिहास वीरता, साहस और बलिदान की कहानियों से भरा हुआ है। यहां की धरती ने अनेक वीर योद्धाओं को जन्म दिया है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। इन वीरों की बलिदानी ने न केवल भारतीय इतिहास को गौरवशाली बनाया है, बल्कि हमारी पीढ़ियों को भी देशभक्ति के लिए प्रेरित किया है।"
इस अवसर पर विद्यालय में छात्रों के बीच निबंध, भाषण, कला और पेंटिंग जैसी अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आराध्या कुमारी, द्वितीय स्थान रीति शर्मा, और तृतीय स्थान पियूषधर दुबे ने प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम बलवंत कुमार, द्वितीय अंशु विश्वकर्मा, और तृतीय आयुष धर दुबे रहे। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम अनुष्का कुमारी, द्वितीय आर्य चौबे, और तृतीय आराध्या कुमारी ने स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षक गण का बहुमूल्य योगदान रहा, जिसमें संतोष प्रसाद, कृष्ण कुमार, वीरेंद्र शाह, मुकेश भारती, नीरा शर्मा, शिवानी कुमारी, नेहा कुमारी, सरिता दुबे, और रिजवाना साहीन का योगदान सराहनीय रहा। मंच का संचालन खुर्शीद आलम ने किया और धन्यवाद ज्ञापन नीरा शर्मा ने दिया।