गढ़वा : गढ़वा शहर के गोविंद हाई स्कूल मैदान के बगल में आर्थो क्लीनिक का उद्घाटन पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर और सिविल सर्जन अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि इस क्लीनिक के खुलने से गढ़वा के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। जो लोग हड्डी संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए दूसरे शहरों में जाते थे, अब उन्हें गढ़वा में ही लाइव फ्रैक्चर प्लास्टर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
उन्होंने कहा कि गढ़वा में विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है और स्वास्थ्य सुविधाओं में भी सुधार हो रहा है। अब गढ़वा के लोग अच्छे डॉक्टरों से बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे।
इस मौके पर सिविल सर्जन अशोक कुमार ने कहा कि आर्थोपेडिक संबंधी सभी समस्याओं का इलाज डॉक्टर नौशाद द्वारा किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह में विधायक प्रतिनिधि नसीम अख्तर, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर अली, डॉ. अरशद अंसारी, डॉ. स्नेह लता और डॉ. यासीन अंसारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।