केतार : विधायक भानु प्रताप शाही ने शुक्रवार को नवरात्रि के अवसर पर 51 असहाय बहनों को 28 फरवरी 2025 को धूमधाम से शादी कराने का ऐलान किया। विधायक श्री शाही ने कहा कि वर्ष 2014 में लोगो ने क्षेत्र की गरीब असहाय बहनों का सामूहिक निःशुल्क विवाह कार्यक्रम कराने का प्रस्ताव रखा था। 2014 से 2024 तक गरीब बहनों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
श्री शाही ने बताया कि मैं जिन बहनों की शादी करता हूं भाई और बाप बन कर करता हूं। मेरा लक्ष्य है की अपने क्षेत्र के 1100 गरीब असहाय बहनों की डोली उठा कर विदा करूंगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग तरह तरह की बातें करते हैं। आप उन बहनों के यहां जाओ जिनका भाई, बाप बन कर मैनें डोली उठाने का काम किया है।
जवाब मिल जाएगा। अभी तक 351 असहाय बहनों की शादी की शादी की जा चुकी है। हम लोगों ने फैसला लिया है कि वैसे गरीब जो विकलांग है और जिनके माता-पिता नहीं हैं या अत्यंत गरीब हैं, वैसे लोगों को पहले प्राथमिकता दिया जाएगा। साथ ही वैसे लोगों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराने निर्देश अपने लोगों को दिया है। श्री शाही ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमे भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव शामिल होंगे।