मझिआंव : शारदीय नवरात्र शुरु होते ही मझिआंव नगर पंचायत सहित प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया। पूजा पंडालों एवं घरों में प्रथम दिन गुरुवार को माता शैल पुत्री की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इस दौरान अधिकांश पूजा स्थलों से कलश स्थापना के लिए जल यात्रा निकाली गई और नदियों से जल भरकर देवस्थल में स्थापित की गई।
इधर प्रखंड के खरसोता गांव में देवी मंदिर से पूजा समिति के अध्यक्ष बिजय राम व कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में विशाल व भव्य जलयात्रा सह शोभायात्रा निकाली गई। जो लगभग दो किलोमीटर पैदल चलकर बूढ़ी खांड़ बजरंग बली मंदिर के समीप कोयल व बांकी नदी के संगम से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलशों में जल भरा गया और पुनः मंदिर में लाकर स्थापित किया गया।
इसी तरह लखौरी तहले देवी मंडप, करुइ मां कामाख्या देवी मंदिर सहित दर्जनों गांवों के मंदिरों में कलश स्थापना कर मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई।