केतार : प्रखंड क्षेत्र के परती गांव में एक सप्ताह पूर्व आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन विधायक भानु प्रताप शाही और चिकित्सा प्रभारी डॉ दिनेश सिंह की उपस्थिति में किया गया था। जहां सीएचओ भावेश कुमार एवं एएनएम बबीता कुमारी को पद स्थापित कर उद्घाटन के दूसरे दिन से ही ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने को कहा गया था। परंतु एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद एएनएम बबीता कुमारी आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्रति में अपना योगदान नहीं दिया। जिसके कारण आदिवासी बहुल परती कुशवानी पंचायत क्षेत्र के लोगों को उक्त अस्पताल से स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है। एएनएम के नहीं बैठने के कारण प्रसव के लिए प्रसूता को दूसरे अस्पतालों में जाना पड़ रहा है।
इस स्थिति से तंग होकर ग्रामीणों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह को आवेदन देकर एएनएम बबीता कुमारी के अनुपस्थित रहने की शिकायत की है। तथा उनका योगदान जल्द से जल्द आरोग्य मंदिर में करने की आग्रह किया है। डॉ दिनेश कुमार सिंह से पूछे जाने पर बताया कि जिला चिकित्सा पदाधिकारी के यहां से चिट्ठी नहीं बन पाई है। जैसे ही चिट्ठी आ जाएगी वैसे ही पदस्थापन कर दिया जाएगा। इधर एएनएम बबिता कुमारी का कहना है कि मुझे उद्घाटन के दिन मौखिक ड्यूटी करने के लिए बोला गया था, कोई लिखित सूचना नहीं मिला है। इसलिए मैं वहां ड्यूटी नहीं कर सकती।
आवेदन में शंभू यादव, बिगन सिंह, गौतम सिंह, विमलेश यादव, मुखलाल सिंह, आनंद कुमार रजक, सत्येंद्र चौधरी, सिद्धेश्वर चौधरी, सत्येंद्र कुमार ठाकुर, कमलेश कुमार रजक, प्रमुख कुमार रजक, सोनु कुमार चौरसिया, निरंजन सिंह, नंदलाल राम, नागवंश गुप्ता, बृजेश लाल जायसवाल, रामकुमार सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण का हस्ताक्षर शामिल है।