मंत्री ने किया गढ़वा प्रखंड के दर्जन भर गांवों में जनसंवाद, ग्रामीणों से हुए रू-ब-रू
गढ़वा : गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी व्यक्ति को एक रूपया भी घुस नहीं दें। सभी जरूरतमंदो को सरकारी योजनाओ का लाभ उनके घर तक पहुंचाकर मिलेगा। जिस किसी भी योग्य लाभुकों का सूची में है उन्हें परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। मंत्री श्री ठाकुर सोमवार को गढ़वा प्रखंड के विभिन्न गावों में आयोजित जनसंवाद को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि झूठ-सच करने वाले लोग अभी भी क्षेत्र में घूम रहे हैं।
वैसे लोगों से आप सभी सावधान रहें। गढ़वा की जनता ने जिसको 17 साल मौका दिया वे जनता का काम न कर के अपना ब्लिडिंग, कॉलेज, पेट्रोल पंप, टैंकर बनाने में लगे रहे। जिसको 10 साल मौका दिया उसे तो ठेकेदारी के सिवा कुछ बुझाता ही नहीं था। विधायक निधि का पैसा खा गया। अलकतरा पी गया। जनता का कुछ भी नहीं हुआ। इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में ऐसे लोगों से सतर्क रहें। इनके झांसा में नहीं आवें। मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार पूरे राज्य के गरीबों को अबुआ आवास, वृद्धा पेंशन, राशन, मंईयां सम्मान योजना आदि सारी सुविधाएं दे रही है। वे लोग जीत गये तो सारी योजनाएं बंद हो जायेगी। मंत्री श्री ठाकुर सोमवार को गढ़वा प्रखंड अंतर्गत रंका बौलिया पंचायत के ग्राम लखना में कर्बला भंडार के समीप, बौलिया कर्बला के समीप, गोढ़ेया साव टोला, रंका लेवाड़ टोला, बरदागा तीन मुहान के समीप, असेया स्कूल के समीप, डटमा आंगनबाड़ी केंद्र के समीप, कमता मंदिर के समीप, कुंडी में सरीख प्रजापति के घर के समीप, करचा मंदिर के समीप आदि स्थानों पर आयोजित जनसंवाद में ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए।
मौके में मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओ का निदान भी किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गढ़वा बीडीओ, झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष फुजैल अहमद, जिप सदस्य अमृतांजली दुबे, पतिया देवी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, चंदा देवी, राम कलेश चौधरी, अजय उपाध्याय, अरूण दुबे, निजामुद्दीन खां, खुर्शीद खां, सोनू बैठा, उदय चौधरी, अमित पांडेय, सोनी देवी, शशि भूषण तिवारी, राजकिशोर पासवान, बबलू भुईयां, बसंत उपाध्याय, राहुल उपाध्याय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।