गढ़वा : ओबीसी एकता अधिकार मंच झारखंड प्रदेश के तत्वावधान में 80 गढ़वा-रंका विधानसभा स्तरीय जागरूकता महासम्मेलन का आयोजन टाउन हॉल गढ़वा में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित कर की गई।
मंच पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद (बी. डी. प्रसाद) का फूल-मालाओं से स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए बीडी प्रसाद ने कहा कि ओबीसी समुदाय के लिए नौकरी, शिक्षा, मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसी सभी क्षेत्रों में 52 प्रतिशत आरक्षण की मांग पूरी करनी होगी। उन्होंने इस आंदोलन को आने वाली पीढ़ी की लड़ाई बताते हुए सभी ओबीसी परिवारों से एकजुट होकर इस मुहिम में शामिल होने की अपील की।
प्रसाद ने जोर देकर कहा कि यह आंदोलन तब तक सफल नहीं होगा जब तक हर ओबीसी व्यक्ति ब्रह्मदेव प्रसाद बनकर गांव-गांव में चौपाल और सभाओं का आयोजन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में कोई भी जाति, धर्म या पार्टी की सीमाओं को ध्यान में न रखते हुए, ओबीसी अधिकारों के लिए सबको एकजुट होना होगा।
सभा के दौरान बीडी प्रसाद ने देशभर में ओबीसी अधिकारों के लिए बड़े आंदोलन की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि आजादी के 78 साल बाद भी ओबीसी को संवैधानिक अधिकार नहीं मिल पाए हैं।