केतार : थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी की अध्यक्षता में की गई।
बैठक में थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्गा पूजा में किसी भी तरह का उच्च ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं करना है तथा आपसी भाईचारा के साथ दशहरा पूजा मानना है। साथ ही यह भी कहा कि यदि आप लोगों को कहीं भी किसी भी तरह का कोई सूचना मिलता है तो आप तत्काल थाना को खबर करें। किसी भी तरह का भड़काऊ मैसेज या विवादित वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम ट्विटर पर नहीं भेजें। यदि ऐसा करते पाए गए तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। डीजे मलिक को भी समझाया गया कि यदि डीजे का प्रयोग किया गया तो आपको थाना प्रभारी अपने बयान पर केस दर्ज करेंगे।
अंत में अंबेडकरवादी वरिष्ठ नेता अजय वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।
मौके पर प्रमुख चंद्रावती देवी, सुरेंद्र प्रसाद, सब इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर आदित्य कुमार ठाकुर, हेमंत कुमार पाठक, मुखिया बिक्रमा सिंह, अनिल पासवान, प्रमोद कुमार, श्याम सुंदर बैठा, रामबिचार साहू, राजीव सिंह, दीनदयाल गुप्ता, अली हुसैन अंसारी, अल्ताफ अंसारी, दिलीप कुमार, सुशील पाठक, जायसवाल सहित कई अन्य उपस्थित थे।